मुख्यमंत्री ने दिया पुलिस लाठीचार्ज की जांच के आदेश, एसडीपीओ करेंगे जांच, होगी कार्रवाई
ख़बर मीडिया में प्रसारित होने का दिखा असर
प्रभारी की बर्बरता को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सज्ञान लेते हुए झारखंड पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक को जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया था. जिसके बाद धनबाद एसएसपी ने घटना की जांच के लिए सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार को आदेश दिया. वरीय अधिकारी के आदेश पर सिंदरी एसडीपीओ ने मामले की जांच की और रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी. जिसके बाद शुक्रवार को बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे ने झरिया थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को लापरवाही अनुशासनहीनता और मनमाने पुलिस अधिकारी होने के आरोप में निलंबित कर दिया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-2-arrested-in-3-criminals-wanted-for-3-robbery-cases-searching-for-one/44793/">बोकारो:लूट की 3 वारदात के वांछित 3 अपराधियों में 2 गिरफ्तार, एक की तलाश
शिकायत पर जांच, रिपोर्ट पर सस्पेंड
आईजी ने प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ वायरल हुए वीडियो और मीडिया से मिली शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की जांच करवाई गई और आरोपों को सत्य पाकर प्रमोद कुमार सिंह को पुलिस की छवि धूमिल करने का जिम्मेदार पाया गया. जिसके आधार पर प्रमोद कुमार सिंह को शुक्रवार को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- बुंडू">https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/">बुंडूमें छात्राओं के बाद जमशेदपुर में टीचर संक्रमित, लोयोला समेत दो स्कूल सील
Leave a Comment