Search

धनबाद : आईआईटी ने विकसित की धातुओं को जोड़ने की नई तकनीक

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आईआईटी आईएसएम के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग भौतिक व रासायनिक गुण वाले धातुओं को लेजर बीम वेल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से जोड़ने में सफलता पाई है. उन्होंने इस तकनीक से लेजर वेल्डेड इंकोनेल 625 और डुप्लेक्स स्टेनलेस स्टील (डीएसएस) 2205 को जोड़ा है. रिसर्च के नेतृत्वकर्ता आईआईटी-आईएसएम के वैज्ञानिक सह मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि पहले ऐसे धातुओं को जोड़ने के लिए शीलडेड मेटल आर्क वेल्डिंग (एसएमएडब्ल्यू) तकनीक का इस्तेमाल होता था, जिसकी प्रक्रिया काफी कठिन थी. अत्यधिक बिजली की भी खपत होती थी. अत्यधिक ऊर्जा उत्पन्न होने से आसपास गर्मी वाला क्षेत्र बन जाता था.

   लेजर बीम तकनीक मजबूत और किफायती

डॉ सिंह ने बताया कि लेजर बीम तकनीक के जरिये मजबूती से दो धातुओं को जोड़ा जा सकेगा. इसमें कम बिजली खर्च होगी और ऊर्जा भी कम पैदा होगी. यह पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगा. उन्होंने बताया कि इस तकनीक में लेजर रेडिएशन को नियंत्रण में रखा गया है.

    रिसर्च में आईआईटी खड़गपुर के एसआरएफ शामिल

तकनीक को विकसित करने में आईआईटी आइएसएम के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) गुलशाद नवाज अहमद और आईआईटी खड़गपुर के मोहम्मद शाहिद रजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि इस तकनीक के विकसित होने से धौंकनी, चिकित्सा उपकरण, दबाव सेंसर टरबाइन डिस्क और ब्लेड लेजर जैसी सामग्री बनाने में काफी मदद मिलेगी.

   चार साल लगे तकनीक विकसित करने में

नेतृत्व कर रहे डॉ सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने यह प्रोजेक्ट वर्ष 2017 में लिया था. 4 वर्षों तक रिसर्च चला. वर्ष 2021 में उन्होंने इस तकनीक को विकसित करने में सफलता पाई. बताया कि इस तकनीक के विकसित होने से एयरोस्पेस, आटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल, शिप बिल्डिंग, डिफेंस और पावर जेनरेशन इंडस्ट्रीज की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-red-flag-not-radish-carrot-which-someone-can-uproot-and-throw-it-away-mass/">धनबाद:

लाल झंडा मूली-गाजर नहीं, जिसे कोई उखाड़कर फेंक दे : मासस [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp