Search

धनबाद : प्लेसमेंट में आईआईटी धनबाद की लंबी छलांग, 2022-23 के 145 छात्रों को मिला पीपीओ

Niraj Kumar Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम धनबाद प्लेसमेंट को लेकर लंबी छलांग लगाने लगा है. सत्र 2021-22 के शानदार कैंपस प्लसमेंट रिकॉर्ड के बाद आईआईटी-आईएसएम के विद्यार्थियों ने इस वर्ष का प्लसमेंट सीजन शुरू होने के पहले ही प्री प्लसमेंट ऑफर यानी पीपीओ में रिकॉर्ड बनाते हुए नए प्लसमेंट सत्र के लिए सशक्त आधार तैयार कर दिया है. इस बार अब तक गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, वालमार्ट जैसी देश दुनिया की बड़ी कंपनियों ने 145 विद्यार्थियों को पीपीओ ऑफर किया है. [caption id="attachment_393898" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ism-1-300x160.jpg"

alt="" width="300" height="160" /> आईआईटी-आईएसएम धनबाद[/caption] संस्थान के प्लेसमेंट सेल के अनुसार पिछले सत्र में इस अवधि तक 139 विद्यार्थियों को पीपीओ का ऑफर मिला था जो पिछले वर्ष तक का रिकॉर्ड था. एक वर्ष बाद ही यहाँ के विद्यार्थियों ने यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. एकेडमिक वर्ष 2022-23 की शुरुआत में ही गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सिस बैंक, वालमार्ट, अमेजन जैसी कंपनियों ने छात्रों को जॉब ऑफर करना शुरू कर दिया है. जिस कंपनी से किया इंटर्नशिप उसी ने दिया पीपीओ अधिकतर विद्यार्थी को उसी कंपनी ने पीपीओ ऑफर किया है जिस कंपनी में वो इंटर्नशिप कर रहे थे. इंटर्नशिप के दौरान उनकी कार्यकुशलता और एकेडमिक रिकॉर्ड पीपीओ के लिए चयन का मजबूत आधार बना. लगभग एक दर्जन कंपनियों ने इन विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया है. इनमें एक्सिस बैंक ने 4, वालमार्ट ने 4, मॉर्गन स्टेनले ने 4, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट ने 4, डीजनी हॉटस्टार ने एक, डीइ-शॉ ने 2, अमेजन ने 12, निविदा ने एक, एसआरआइबी ने 13, गूगल ने 9, अरिस्ता नेटवर्क ने 2, जगुआर लैंडरोवर ने 4, माइक्रोसॉफ्ट ने 24, स्टैंडर्ट चार्टर्ड ने 10, सेल्सफोर्स 2, फ्लिपकार्ट ने 2, ऊबर ने एक, ओरेकल ने 11, सोटाग ने 3, स्प्रिंकलर ने 2  सहित अन्य कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-one-thousand-vehicles-registered-but-the-speed-of-cng-did-not-increase/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए एक हजार, मगर नहीं बढ़ी सीएनजी की रफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp