Dhanbad : आईआईटी (आईएसएम), धनबाद के बीटेक और एमटेक के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा लेने का विरोध किया है. ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग पर मंगलवार 22 मार्च को छात्र कॉलेज परिसर में धरना पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब पूरी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है, तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों ली जा रही है. छात्र दीपक चौहान ने कहा कि सभी छात्रों की मांग है कि ऑनलाइन ही परीक्षा होनी चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन ऑफलाइन परीक्षा से पीछे हटने को तैयार नहीं है. प्रबंधन का मानना है कि ऑनलाइन परीक्षा में कदाचार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताते चलें कि कोरोना के कारण 25 मार्च, 2020 को देशभर में लाकडाउन लग गया. इसके बाद से सभी स्कूल-कालेजों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई. परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जा रही थी. अब कोरोना नियंत्रण में है. सभी स्कूल-कालेजों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272174&action=edit">यह
भी पढ़ें: धनबाद : बाघमारा के मुरलीडीह में अवैध खनन स्थलों की भराई [wpse_comments_template]

धनबाद : आईआईटी आईएसएम के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का किया विरोध, धरना पर बैठे
