Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद की शिक्षिकाएं स्टेम शिक्षा को बढ़ावा दे रही हैं. रसायन विज्ञान व रासायनिक जीवविज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर प्रो. मधुलिका गुप्ता और अनुप्रयुक्त भू-भौतिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर प्रो. निप्तिका जाना ने स्टेम के जिला स्तरीय संवाद में भाग लिया. यह कार्यक्रम धनबाद पब्लिक स्कूल में सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स चैप्टर ने आयोजित किया था. इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित (STEM) शिक्षा को बढ़ावा देना था.
कार्यक्रम में जिले के 20 प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किये. प्रो. गुप्ता और प्रो. जाना को उनकी अकादमिक विशेषज्ञता और स्टेम के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए निर्णायक मंडल में आमंत्रित किया गया था. दोनों शिक्षिकाओं ने प्रतिभागियों को सुझाव दिए और उनके प्रस्तुतियों को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई. डॉ. सरिता सिन्हा (अध्यक्ष, सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स) और मदन कुमार सिंह (उपाध्यक्ष एवं प्राचार्य, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी) ने स्टेम शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. धनबाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्य शारदा महाजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment