Search

धनबाद : आईआईटी (ISM) विद्या‍र्थियों को गर्मी छुट्टी में कराएगा छूटे कोर्स की तैयारी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315831&action=edit">(Dhanbad)

के आईआईटी (ISM) के स्टूडेंट्स अब साढ़े तीन साल में बीटेक की डिग्री हासिल कर पाएंगे. संस्‍थान उन्हें गर्मी की छुट्टी में रहकर छूटे हुए कोर्स की पढ़ाई कराएगा. इसके लिए शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में डीन प्रोफेसर चिरंजीवी कुमार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि सत्र 2021- 22 के दिसंबर सेमेस्टर के स्‍टूडेंट्स के लिए ऐसे प्रतिष्ठित कोर्स ऑफर किए गए हैं. विद्यार्थी चाहें तो इस अवसर का लाभ ले सकते हैं. कोर्स का चयन अपनी पसंद से करने की छूट है. इसके लिए आवेदन शुरू है. चयनित विद्यार्थियों की सूची 25 मई तक जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 26 से 29 मई तक उन्हें शुल्क का भुगतान करना होगा. विद्यार्थी अपनी जरूरत के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं ताकि बचे हुए सेमेस्टर के क्रेडिट एडवांस में हासिल किए जा सकें.

एक समर सेमेस्‍टर में रख सकते हैं दो कोर्स

स्‍टूडेंट्स एक समर सेमेस्टर में अधिकतम दो कोर्स रख सकते हैं. इन कोर्सों में मिलने वाले ग्रेड को भी एसजीपीए-सीजीपीए की गणना में शामिल किया जाएगा. कोर्स संचालन के लिए यह जरूरी होगा कि उसमें कम से कम 10 विद्यार्थी ने पंजीयन कराया हो. इसमें वैसे छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जिनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है. क्‍लास ऑफलाइन मोड में होगी. इंजीनियरिंग साइंस कोर्स का विकल्प केवल स्नातक कर रहे विद्यार्थी ही चुन सकेंगे. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यार्थियों के जरूरी कोर्स क्रेडिट ऐसे ही पूरे हो रहे हैं वे भी चाहें, तो समर सेमेस्टर में अतिरिक्त कोर्स कर सकते हैं. समर सेमेस्टर ट्यूशन फीस के तौर पर ₹10000 प्रति कोर्स लिया जाएगा. एससी/एसटी व दिव्यांग स्‍टूडेंट्स के लिए कोर्स नि:शुल्क होगा. वहीं अन्य सेमेस्टर शुल्क के तौर पर ₹3650 का भुगतान सभी कोटि के विद्यार्थियों को करना होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315762&action=edit">धनबाद

मोटर डीलर एसोसिएशन के सह सचिव बने मनजीत सिंह, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव का वोटिंग से होगा फैसला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp