Search

धनबाद : IIT-ISM आईआईटी रुड़की के साथ शुरू करेगा ज्वाइंट PHD प्रोग्राम

Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम व आईआईटी रुड़की रिसर्च के क्षेत्र मंं मिल कर काम करेंगे. दोनों संस्थानों ने संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. एमओयू पर आईआईटी-आईएसएम की ओर से निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा व आईआईटी रुड़की की ओर से उसके निदेशक प्रो कमल किशोर पंत ने हस्ताक्षर किया. इस एमओयू का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है. एमओयू के अनुसार, दोनों संस्थान प्रमुख शोध क्षेत्रों में एक-दूसरे को तकनीकी और शैक्षणिक सहयोग करेंगे. इससे शोधार्थियों को अधिक संसाधन, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और बहुआयामी शोध के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थी दोनों संस्थानों में रिसर्च कर सकेंगे और उन्हें दोनों का अनुभव प्राप्त होगा. संयुक्त पीएचडी प्रोग्राम से न केवल शोध की गुणवत्ता में इजाफा होगा, बल्कि यह उच्च स्तरीय नवाचार और तकनीकी विकास को भी बढ़ावा देगा. एमओयू के मौके पर आईआईटी-आईएसएम के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार मौजूद थे. यह भी पढ़ें : चौखट">https://lagatar.in/women-crossed-the-threshold-to-reach-business-jslps-made-them-self-reliant/">चौखट

लांघ कारोबार तक पहुंची महिलाएं, JSLPS ने बनाया आत्मनिर्भर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp