Search

धनबाद : पंचेत में डीवीसी आवास से 6 लाख की अवैध बियर जब्त, आरोपी फरार

Maithon/Nirsa : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस ने पंचेत स्थित डीवीसी के एक आवास में छापेमारी कर करीब 6 लाख रुपये की अवैध बियर जब्त की है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पलिस के अनुसार, जब्त बियर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल की जानी था. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बुधवार को मैथन स्थित अपने कार्यालय में दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. सूचना मिली थी कि पंचेत में डीवीसी के आवासीय परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब व बियर जमा की गई है, जिसे चुनाव में खपाया जाना है. एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर पंचेत गोलघर के समीप डीवीसी के आवास में छापेमारी कर 4 हजार केन व एक हजार बोतल बियर जब्त की गई. जब्त बियर की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है. जब्त बियर विनोद सिंह व आयुष कुमार की बताई गई है, लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. छापेमारी में इंस्पेक्टर फागू होरा, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, रितेश मिश्रा, नवल डांग सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fed-up-with-family-feud-kendua-youth-commits-suicide/">धनबाद

: पारिवारिक कलह से तंग केंदुआ के युवक ने की आत्महत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp