Search

धनबाद: अवैध लोहा लदे पिकअप वाहन को महुदा पुलिस ने किया जब्त

 Baghmara : बाघमारा (Baghmara) बाघमारा के भुरंगिया में चोरी का लोहा लदे पिकअप वैन को महुदा पुलिस ने 22 अगस्त की सुबह जब्त कर लिया. वाहन कीचड़ में फंस गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब ग्राउंड की ओर गए तो देखा कि एक पिकअप वैन बीच जंगल में कीचड के बीच फंसा हुआ है. देकने पर मालूम हुआ के वाहन पर लोहा लोड़ था.  लोगों ने बताया कि भूरंगिया के एच बी सेक्सन में लाखों रुपये के सामान की चोरी रात के अंधेरे में होती रही है. रविवार की देर रात भी भुरंगिया के एच बी सेक्सन में चोर लोहा काट कर पिकअप वैन से ले जा रहे थे. इसी बीच मिट्टी में पिकअप वैन फंस गया. इसीलिए चोरों को वाहन छोड़ कर भागना पड़ा. हालांकि चोर कुछ लोहा अन्य गाड़ी से ले जाने में सफल हुए. कुछ लोहा जंगल में भी फेंक कर चोर भाग गए. ग्रामीणों की सूचना पर महुदा पुलिस पहुंची और लोहा लदे पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-alleging-prostitution-in-the-hotel-villagers-created-ruckus-vandalized/">धनबाद

: होटल में देह व्यापार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया हंगामा, तोड़ फोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp