Baghmara : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/many-trains-including-dhanbad-dehri-on-son-ranchi-patna-janshatabdi-express-canceled/">(Dhanbad)
जिले के महुदा में अवैध शराब का कारोबार करने के आरोपी निशिकांत चौधरी को पुलिस ने 19 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महुदा थाना पुलिस ने उसे बसेरिया काली मंदिर के समीप स्थित घर से गिरफ्तार किया. महुदा थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले अवैध शराब लदा 407 वाहन धनबाद से दुगदा की ओर जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महुदा के पास वाहन को जांच के लिए रोका. पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी की स्पीड तेज कर भाग निकला. पुलिस ने वाहन का पीछा किया. इसी दौरान गाड़ी लोहपट्टी के पास पलट गई. पुलिस ने वाहन सहित अवैध शराब जब्त कर थाना ले गई. वहीं, वाहन मालिक निशिकांत चौधरी पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. तब से वह फरार था. केस के आईओ एएसआई सूरज मुर्मु ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/thieves-stole-property-worth-thousands-from-three-shops-by-breaking-into-dhanbads-bakerdam/">धनबाद
के बेकरबांध में सेंध लगाकर तीन दुकानों से हजारों की संपत्ति ले उड़े चोर [wpse_comments_template]
धनबाद : अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Leave a Comment