Baghmara : पंचायत चुनाव को लेकर धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304832&action=edit">(Dhanbad)
जिले की पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. अवैध शराब के धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. ताकि शराब पिलाकर वोट बहकाने वालों पर रोक लग सके. जिला उत्पाद विभाग की टीम ने तेतुलमारी थाने की पुलिस के सहयोग से 7 मई को गुप्त सूचना पर तिलाटांड़ व नायकडीह में महुआ शराब की अवैध भट्ठियों पर छापेमारी की. वहां से हजारों लीटर महुआ शराब व जावा महुआ बरामद किया गया. वहीं शराब बनाने वाली समाग्री भी जब्त की. शराब को ड्रमों में भरकर रखा गया था. टीम ने शराब व महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया. वहीं शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से महुआ शराब के कारोबारियों में हड़कंप है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304873&action=edit">धनबाद
: निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट रहें चुस्त और चौकस: डीसी [wpse_comments_template]
धनबाद : तेतुलमारी में अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त, हजारों लीटर शराब नष्ट

Leave a Comment