Search

धनबाद : बलियापुर और तिसरा क्षेत्र में अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बलियापुर के आमटाल मोड स्थित होटल रेड चिल्ली में बुधवार 24 अगस्त को उत्पाद विभाग ने छापेमारी की, जिसमें 2 लीटर शराब बरामद की. एक होटल स्टाफ को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ धनबाद ले आई. टीम ने बलियापुर के अलावा तिसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड पर  कई दुकान में छापा मारा और अवैध रूप से बेची जा रही कई लीटर अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की. उत्पाद विभाग के अधिकारी कुंदन कुमार कौशल ने बताया कि बहुत दिनों से बलियापुर क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की गुप्त सूचना मिल रही थी. उसी सूचना के आधार पर बुधवार 24 अगस्त को आमटाल स्थित होटल में  छापेमारी की गई है. होटल के एक स्टाफ को गिरफ्तार भी किया है. कई और दुकानों में भी छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की गई है. अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-paryushan-mahaparva-of-jains-begins-mumukshu-of-mumbai-arrived-to-tell-the-rituals/">धनबाद

: जैनियों का पर्यूषण महापर्व शुरू, कर्मकांड बताने पहुंचे मुम्बई के मुमुक्षु [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp