बीसीसीएल ने बगैर जांचे-परखे मुहाने को बंद किया
[caption id="attachment_320007" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="160" /> अस्पताल में हो रहा घायल महिला का अस्पताल[/caption] बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र इन दिनों अवैध कोयला खनन का बड़ा ठिकाना बना हुआ है. पुलिस, बीसीसीएल चुप्पी साधे हुए है. हालांकि मुराईडीह ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में इस घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन की नींद खुली. आनन फानन में अवैध मुहाने को बिना जांचे-परखे बंद कर दिया गया.
एक माह पहले भी यहां चाल धंसने से हुई थी दो की मौत
आज 29 मई को चाल धंसने की घटना से पुलिस और बीसीसीएल दोनों ने इनकार किया है. उपरोक्त स्थल में एक माह पहले भी अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगो की मौत हो गई थी. बाघमारा सीओ के के सिंह मौके पर जांच करने पहुचे थे, जहां किसी भी तरह की घटना से इनकार किया था. इस मामले में मानवाधिकार आयोग द्वारा सीओ को मामले की लीपापोती तथा घटना को छिपाने के प्रयास को लेकर नोटिस किया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fight-between-two-parties-3-people-including-zip-member-candidate-injured/">धनबाद: दो पक्षों में मारपीट, जिप सदस्य प्रत्याशी समेत 3 लोग घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment