Nirsa : निरसा (Nirsa ) बीसीसीएल सीवी एरिया के सी पेंच में डोजरिंग करने गई पुलिस टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रैयतों एवं पुलिस के बीच बकझक भी हुई. इसके बाद टीम लौट गई. मालूम हो कि एक पखवाड़ा पहले तत्कालीन महाप्रबंधक से बातचीत में सहमति हुई थी कि 10 दिन के अंदर रैयत सहदेव राय को सिनीडीह से वापस लाया जाएगा. जमीन नहीं उपलब्ध कराने के कारण उसका स्थानांतरण कर दिया गया था. 10 दिन के अंदर मुख्यालय से स्वीकृति लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराने पर भी सहमति हुई थी. परंतु प्रबंधन कोई वादा पूरा नहीं कर सका. जानकारी हो कि सीवी एरिया का सी पेंच 28 सितंबर 2021 से बंद है. रैयतों का कहना है कि पुलिस ने उसके स्वजनों के साथ अभद्रता की. पुलिस का कहना था कि वे लोग जबरन उलझ रहे थे. वही प्रबंधक सुब्रतो मंडल ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सारा मामला सुलझा लिया जाएगा. इस मौके पर सीआईएसएफ एवं सेफ्टी अधिकारी मनोज दास मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-shehnai-started-ringing-as-soon-as-the-wedding-ceremony-started-business-flourished/">धनबाद:
शादियों का लग्न शुरू होते ही बजने लगी शहनाई, चमका कारोबार [wpse_comments_template]
धनबाद: सी पेंच में अवैध खनन की डोजरिंग को गई पुलिस से बकझक, बैरंग लौटे

Leave a Comment