Search

धनबाद : बलियापुर में 66 एकड़ वन भूमि पर अवैध ओबी डंपिंग, कंपनी पर होगी कार्रवाई

Dhanbad : धनबाद जिले के बलियापुर अंचल के सुरंगा में करीब 66 एकड़ वन भूमि पर अवैध OB डंपिंग का मामला सामने आया है. बीसीसीएल लोदना एरिया और उसकी आउटसोर्सिंग कंपनी AT देवप्रभा ने बिना सरकार के एनओसी के उक्त वन भूमि पर ओबी डंपिंग का काम शुरू कर दिया. इसका खुलासा बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह व रेंजर की संयुक्त जांच में हुआ. जांच में पता चला कि इन कंपनियों ने वन भूमि पर ओबी डंप कर वन संरक्षण अधिनियम 1980 का उल्लंघन किया है. इससे जंगल का नुकसान हुआ है. जांच में अंचल के अमीन अंगद पंडित व अन्य कर्मचारी भी शामिल थे. वन विभाग ने अवैध ओबी डंपिंग के मामले में कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/recognition-of-godda-b-ed-college-cancelled-furious-students-burnt-effigy-of-vc/">गोड्डा

बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द, उग्र छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला
 
Follow us on WhatsApp