Dhanbad : धनबाद जिला खनन विभाग की टीम ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र के पुष्पा लॉज के सामने एक गोदाम में चल रहे अवैध बालू भंडारण और कारोबार का शनिवार देर शाम भंडाफोड़ किया. टीम ने छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रक व एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है.
खनन विभाग के इंस्पेक्टर श्यामनंदन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुष्पा लॉज के सामने गोदाम में अवैध रूप से बालू का भंडारण कर उसे ट्रकों में लोड किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने छापेमारी की, जिसमें दो ट्रक बालू से लदे मिले. बालू को लोड करने में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को भी मौके से जब्त कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहनों और मशीनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए थाना को सुपुर्द किया गया है. मामले में खनन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में ब्रह्मदेव कुमार यादव, राजकुमार दास सहित खनन विभाग के अन्य अधिकारी एवं पुलिस के जवान शामिल थे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment