Gomoh : हरिहरपुर थाना से चंद दूरी पर मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पहिया टूट जाने के कारण पलट गया. दुर्घटना के वक्त बगल से गुजर रहा यात्रियों से भारा ऑटो बाल-बाल बच गया. लोगों ने बताया कि तेज गति ये आ रहे ट्रैक्टर के पहिए का हुल अचानक टूट गया और ट्रैक्टर पलट गया. दुर्घटना के बाद बालू घंटों सड़क पर बिखरा पड़ा रहा. दोपहर में ट्रैक्टर का चक्का ठीक कर तस्कर बालू लोड कर ले गए. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध बालू की तस्करी जोरों पर हो रही है.
यह भी पढ़ें :
चेकनाका पर जांच करते पुलिस अधिकारी
[wpse_comments_template]