Nirsa : चिरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को नेहरू रोड से जब्त किया. बालू सहित ट्रैक्टर को पकड़कर थाना ले आई. बालू सुंदरनगर के कापासाडा बालू घाट से लोड किया गया था. थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि माइनिंग विभाग की रोक के बावजूद चिरकुंडा की बराकर नदी के पास कापासारा व डुमरकुंडा बालू घाट से कुछ लोग अवैध रूप से ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का उठाव कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती दल ने 20 अक्टूबर की देर रात बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. खनन विभाग के अधिकारियों की लिखित शिकायत के बाद ट्रैक्टर मालिक व चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा- मैथन के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हूं : अपर्णा
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...