Dhanbad : धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स ने मंगलवार को शहर में अवैध खनिजों के कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक टाटा 407 वाहन को जब्त किया. इसकी जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि टीम ने नया बाजार सुभाष चौक के पास औचक छापामारी कर धनबाद की ओर से आ रहे बालू लदे टाटा 407 वाहन को पकड़ा. वाहन के पास बालू का चालान नहीं था.
टीम ने वाहन को जब्त कर बैंक मोड़ थाना के हवाले कर दिया. थाने में वाहन मालिक, चालक व धंधे में लिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बैंक मोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर बाबूराम हांसदा व सशस्त बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : दो IPS का तबादला, डीजी एमएस भाटिया समेत पांच को मिली पोस्टिंग, पंकज कंबोज बने पुलिस हाउसिंग निदेशक