धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार
जिले में कुल 17 लाख 8 हजार 40 लोगों को टीका लगाना है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त तक 11 लाख 25 हजार 444 वयस्कों को टीका का दोनों डोज दिया जा चुका है. अब उन्हें बूस्टर डोज लगाना है. उनमें मात्र 34 हजार 654 लोगों को ही यह डोज दिया जा सका है. कहा जा रहा है कि कर्मचारियों की कमी के कारण टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जाहिर है, तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य तक पहुंचना बड़ी चुनौती है.हर दिन 24 हजार टीकाकरण जरूरी
75 दिन में सभी वयस्कों को बूस्टर डोज लगाने के लिए हर दिन 24,772 लोगों को टीका लगाना होगा. तभी दूसरी डोज ले चुके सभी लोगों को बूस्टर लगा पाना संभव है. हालांकि मैनपावर की कमी के कारण अभी हर दिन दो हजार लोगों को भी टीका नहीं लगाया जा रहा हैमैनपावर नहीं है, वेतन भी बकाया: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में मैनपावर की कमी के कारण टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाने में परेशानी हो रही है. कई कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. कई कर्मी हड़ताल पर हैं, इसीलिए भी केंद्र की संख्या बढ़ाने में दिक्कत हो रही है.वैक्सीन की भी कमी
इधर वैक्सीन की भी कमी है. सरकार से वैक्सीन की मांग की जा रही है. इसके अलावा वैक्सीन केंद्रों में एक साथ 10 लोग नहीं पहुंचने के कारण भी बहुत लोगों को टीका नहीं लगाया जा रहा है. सभी को एक साथ टीका केंद्रों पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-stray-animals-roaming-on-the-roads-as-calls-inviting-accident/">धनबाद:सड़कों पर काल बन कर घूम रहे आवारा पशु, हादसे को दे रहे आमंत्रण [wpse_comments_template]

Leave a Comment