Sindri : भाजपा सिंदरी (Sindri) नगर कार्यसमिति की बैठक 23 मई को चित्रगुप्त मंदिर में हुई. बैठक में पार्टी नेताओं ने सिंदरी स्थित हर्ल, एसीसी व सेल टासरा प्रोजेक्ट में 75 प्रतिशत पदों पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने एसीसी सीमेंट प्रबंधन पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा नहीं देने पर चिंता जताते हुए इस मुद्दे पर प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही. संगठन की चर्चा करते हुए उन्होंने सदस्यों से जिला कमेटी से निर्देशित बूथ सशक्तीकरण, जनसंपर्क अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की.
सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने कहा कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर पुन: सरकार बनाएगी. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने भी विचार रखे.
नगर महामंत्री इंद्रमोहन बैठक से रहे नदारद
सिंदरी नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह कार्यसमिति की बैठक में शरीक नहीं हुए. उन्होंने कहा कि नगर अध्यक्ष बिना नगर कमेटी से मशविरा किए ही कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसकी सूचना तक नहीं देते. स्थानीय कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी गजट के अनुसार सिंदरी की तीनों कंपनियों हर्ल, एसीसी व सेल में 75 प्रतिशत सीटों पर स्थानीय युवओं को नियोजन देना ही होगा. कार्यसमिति बैठक में दिनेश सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी, ब्रजेश सिंह, सुमन चौधरी, निताई रजवार, गणेश महतो, गोपाल महतो, अरविंद सिंह, गणपति बाउरी, मनीष सिन्हा, धीरज सिंह, संजय महतो, ज्ञानमोहन सिंह, अमरेंद्र सिंह, अणिमा सिंह, सुशांत महतो, नकुल सिंह, रविकांत शर्मा आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कतरास कॉलेज में जल्द शुरू होगी पीजी की पढ़ाई
[wpse_comments_template]