Sindri : आग से बचाव को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में 6 जनवरी को हर्ल के अग्नशमन विभाग ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर बच्चों को आग से बचाव के उपाय बताए. उन्हें सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. धूम्रपान से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया. फायर स्टेशन सिन्दरी के प्रभारी सुमंत कुमार सिंह व टीम के सदस्य मो. फरीद, दिनेश गुप्ता व खेलराम हांसदा ने स्कूल के बगल के मैदान में बच्चों को आग लगने पर किए जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि ज्वलनशील पदार्थों को आग के श्रोत से दूर रखें. तेल या गैस के रिसाव को तुरंत रोकें. अग्निशमन यंत्र के इस्तेमाल की प्रक्रिया की भी जानकारी दी. लैब में इस्तेमाल होनेवाले रसायनों को अलग रखने के लिए सचेत किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-commission-team-reached-mahuda-stunned-to-see-children-crossing-the-railway-track/">धनबाद
: महुदा पहुंची आयोग की टीम, रेलवे ट्रैक पार करते बच्चों को देख हुई दंग [wpse_comments_template]
धनबाद : मॉक ड्रिल में बच्चों को बताया आग से बचाव का तरीका

Leave a Comment