Maithon : मुगमा के एक स्कूल की नौंवी कक्षा के तीन छात्रों द्वारा अपनी ही कक्षा के कुछ छात्र-छात्राओं की तस्वीर को एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. वायरल फोटो की जानकारी जब छात्रों के अभिभावकों को हुई, तो उनलोगों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. प्राचार्य से शिकायत की और आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ थाना में शिकायत करने की बात कही है. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ स्कूल पहुंचे और प्राचार्य व अभिभावकों से मामले की जानकारी ली. निरसा थानेदार ने सभी अभिभावकों को थाना पहुंचकर मामले की शिकायत देने की बात कही है.
अभिभावकों ने बताया कि तीनों आरोपी छात्र निरसा के रहने वाले हैं. उनलोगों ने नौंवी कक्षा के ही करीब छह छात्रों व छात्राओं की फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया. इधर, प्राचार्य ने स्कूल परिसर में इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है. कहा कि घटना स्कूल के बाहर की है. फिर भी तीनों छात्रों को कक्षा से सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह: पशु लदे ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, चालक की मौत, दरोगा घायल