Search

धनबाद: निरसा में बिजली विभाग के मैनडेज कर्मियों ने झामुमो नेता को मांग पत्र सौंपा

Nirsa : निरसा (Nirsa) झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड निरसा प्रमंडल के मैनडेज कर्मियों ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा स्थायीकरण के आदेश के आलोक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी सदस्य अशोक मंडल को मुख्यमंत्री के नाम स्मार पत्र सौंपा. ज्ञात हो कि झारखंड उच्च न्यायालय ने सभी अनुबंध कर्मियों को स्थायीकरण का आदेश दिया था. परंतु अधिकारी इस आदेश पर अमल नहीं कर रहे हैं. अधिकारियों की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर मैनडेज कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल रविवार 21 अगस्त की शाम झामुमो नेता अशोक मंडल से मिला. उन्हें अपनी व्यथा सुनाई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराने हेतु स्मार पत्र सौपा.

   स्थायीकरण में मिलनी चाहिए वरीयता

झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा कि मैनडेज कर्मियों को स्थायीकरण में वरीयता देनी चाहिए, क्योंकि उनलोगों के कारण ही क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान होता है. प्रतिनिधिमंडल में योगेन्द्र रवानी, अजित गोराई, नन्द लाल गोराई, शाहरुख अंसारी, तूफानी, जितेन्, परेश, श्यामल, दयाल, विपिन मंडल, परमानन्द, दिनेश मोदी, शमीम काजी विकास पाल, छोटुभाई सिंह आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-illegal-iron-laden-pickup-vehicle-seized-by-mahuda-police/">धनबाद:

अवैध लोहा लदे पिकअप वाहन को महुदा पुलिस ने किया जब्त [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp