मंच पर सभी दलों के लोग, होती रही फूलों की बारिश
जुलूस के पहुंचने पर मंच से लोगों ने सभी का भव्य स्वागत किया. जुलूस में शामिल लोगों के बीच फल और पानी का वितरण किया गया. ड्रोन कैमरे से फूलों एवं शाइन पत्तियों की बारिश होती रही. मंच पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय झा, कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के अध्यक्ष दिलीप सिंह, कांग्रेस नेता सुल्तान अहमद खान, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम के सदर अफ़ज़ल खान, महासचिव निसार आलम, पूर्व पार्षद अशोक पॉल, के अलावा कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.मुहम्मद साहब ने दिया इंसानियत का संदेश: सोहराब
कमेटी के संस्थापक सदस्य सोहराब खान ने बताया कि मुहम्मद साहब ने दुनिया को इन्सानियत का संदेश दिया है. मुहम्मद साहब सिर्फ इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी इन्सानियत के लिए हैं. उन्होंने अमन, चैन, शांति, आपसी भाईचारा और विकास का जो संदेश दिया है, उसपर पूरी दुनिया को चलने की आवश्यकता है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-asmita-jagriti-manch-set-an-example-of-brotherhood-in-the-great-celebration-of-eid-miladunnabi/">धनबाद: ईद मिलादुन्नबी के महा जश्न में अस्मिता जागृति मंच ने कायम की भाईचारे की मिसाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment