Search

धनबाद : कुलपति सिंडिकेट के चंगुल में, ले रहे गलत निर्णय- एसोसि‍एशन

Dhanbad:  धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299352&action=edit">(Dhanbad)

के बिनोद बिहारी महतो कोल्‍हान यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) प्रबंधन के प्रति विवि के शि‍क्षकों में रोष है. बीबीएमकेयू टीचर्स एसोसि‍एशन (बीबीएमकेयूटा) की 28 अप्रैल को हुई बैठक में शिक्षकों ने प्रभारी कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव की कार्यशैली पर ही सवाल उठाया दिया. महासचिव डॉ. हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि कुलपति की कार्यशैली से विवि की धूमिल हो रही है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में एक सिंडिकेट सक्रिय है, जिसके दबाव में शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई जा रही है. कुलपति इस सिंडिकेट के चंगुल में फंसे हुए हैं. सभी अपने स्‍वार्थ सिद्ध‍ि में लगे हुए हैं. प्रभारी कुलपति अपनी नियुक्ति के दिनों से ही विश्वविद्यालय अधिनियम के विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं. इसका खामियाजा यहां के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ भुगत रहे हैं. ऐसे कुलपति को हटाकर विवि में स्‍थायी कुलपति की नियुक्‍त‍ि के लिए एसोसि‍एशन आंदोलन करेगा.

रजिस्ट्रार के पद की खास के लिए कर दी रजिस्‍ट्री

डॉ. चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रभारी कुलपति ने आने के साथ ही  रजिस्ट्रार के पद को किसी खास व्यक्ति के लिए मानों स्थायी तौर पर रजिस्ट्री कर दिया हो. किसी विश्वविद्यालय में ऐसा पहली बार हुआ है. विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर स्‍व. विनोद बिहारी महतो का अपमान किसी से छुपा नहीं है. हर अधि‍सूचना को दोबारा संशोधित करना उनकी आदत बन चुकी है. एकाउंट ऑफिसर की नियुक्ति की अधिसूचना दो बार जारी हुई. ऐसे कई उदाहरण इनके कार्यकाल को अलंकृत करते रहेंगे. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय को बर्बादी से बचाने के लिए कुलपति की कार्यशैली के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा. राज्‍य सरकार और राजभवन से स्थाई कुलपति की नियुक्‍त‍ि की मांग की जाएगी. डॉ. आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. पुष्पा कुमारी,  डॉ. भगवान पाठक, प्रो. आरपी सिंह, प्रो. लीलावती कुमारी, प्रो. कृष्ण मुरारी,  डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. जीतेंद्र आर्यन, डॉ. अमूल्य सुमन बैग. डॉ. मानस आचार्य, प्रो. अशोक मंडल, डॉ कौशिक, डॉ. अजय कुमार, प्रो. एसपी चौबे, डॉ. शर्मीला सहित अन्‍य शिक्षक उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299384&action=edit">

धनबाद : सिंदरी कॉलेज में शुरू हो पीजी और बीएड की पढ़ाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp