Search

धनबाद : सिंदरी नगर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-development-of-society-will-happen-only-by-following-the-path-shown-by-jagjivan-ram-ravindra-verma/">(Dhanbad)

जिले के सिंदरी में 6 जुलाई को भाजपा की सिंदरी नगर कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें बूथ स्‍तर पर संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. गुरुद्वारा परिसर में आयोजित बैठक वक्‍ताओं ने राज्‍य सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने और इसे आम जनता तक ले जाने का आह्वान किया. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराने की बात कही. बैठक की शुरुआत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई. सिंदरी नगर अध्‍यक्ष अरविंद पाठक, महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, ग्रामीण जिला के वरीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सिंदरी नगर प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, वरिष्ठ नेता संतलाल प्रमाणिक ने विचार व्‍यक्‍त कि‍ए. मौके पर  प्रकाश बाउरी, समीर बाउरी, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी, ब्रजेश सिंह, सुमन चौधरी, रंजना शर्मा, गणपति बाउरी, मनीष सिन्हा, धीरज सिंह, ज्ञान मोहन सिंह, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/drinking-water-is-plentiful-in-dhanbad-on-31-percent-less-rain/">धनबाद

में 31 प्रतिशत कम बारिश पर पीने का पानी है भरपूर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp