Dhanbad : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इन दिनों दलाल सक्रिय है. इलाज के नाम पर प्रति मरीज एक हजार रुपए वसूल रहे हैं. नया मामला बलियापुर थाना क्षेत्र का है. सलूकचापड़ा गांव निवासी 6 वर्षीय पूरब बाउरी 31 दिसंबर को घर में मोमबत्ती से लगी आग में झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन उसका ठीक से इलाज नहीं हुआ. इसके बाद एक दलाल पहुंचा और बेहतर इलाज की सुविधा का झांसा देकर परिवार से एक हजार रुपए वसूल लिया. इसके बावजूद मरीज का इलाज नहीं हो सका और डॉक्टरों ने उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही दलाल गायब हो गया. रेफर के बावजूद फिलहाल मरीज अस्पताल में ही भर्ती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-free-check-up-of-56-people-in-the-camp-at-kustaur-regional-hospital/">धनबाद
: कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल में शिविर में 56 लोगों की नि:शुल्क जांच [wpse_comments_template]
धनबाद : एसएनएमएमसीएच में इलाज के नाम पर मरीजों से 1000 रुपए वसूल रहे दलाल

Leave a Comment