तीन साल पहले शुरू हुआ था सड़क का काम
कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक 20 किलोमीटर लंबी 8 लेन सड़क का काम वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. स्टेट हाइवे ऑथारिटी ऑफ़ झारखंड (साज) की देख रेख में शिवालिक और त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तेजी से काम भी शुरू किया. इसी बीच राज्य में सत्ता परिवर्तन हो गया और 8 माह काम बंद रहा. फिर कोरोना भी रोड़ा बना. दो साल में दो बार लंबा लॉकडाउन रहा. अब स्थिति ठीक है, तो सड़क का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. काको मोड़ से शक्ति महतो चौक तक काम लगभग पूरा हो चुका है. बिनोद बिहारी चौक से मेमको मोड़ तक सड़क ढलाई का काम चल रहा है. लॉकडाउन या अन्य किसी कारणों से काम में रुकावट नहींआई तो इस साल सड़क का काम पूरा हो सकता है.सांस्कृतिक भवन में कलाकारों को मिलेंगी सुविधाएं
सांस्कृतिक भवन का निर्माण शहर के बिरसा मुंडा पार्क के समीप हो रहा है. इस भवन के निर्माण का काम भी इसी साल पूरा हो जाने की उम्मीद है. शहर के न्यू टाउन हॉल के बाद किसी भी आयोजन के लिये यह दूसरा विकल्प होगा. इस भवन में आठ हजार वर्गफीट का एक हॉल तैयार हो रहा है. इसके अलावा कलाकारों के ठहरने के लिये 12 कमरे भी तैयार किये जा रहे हैं. भवन में 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. भवन का काम 40 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है. मई-जून तक बिल्कुल पूरा होने की आस जताई गई है. भवन सभी अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से लैस होगा. कलाकारों की सुविधा के साथ कला को भी बढ़ावा मिलेगा तथा प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी. निगम इस भवन पर 5 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.क्या कहते हैं नगर आयुक्त
धनबाद नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने कहा कि 8 लेन सड़क और सांस्कृतिक भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो इस साल दोनों योजनाओं का काम पूरा हो जाएगा. यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट">https://lagatar.in/hr-of-oriental-company-dies-after-falling-from-the-fourth-floor-of-the-apartment/">अपार्टमेंटकी चौथी मंजिल से गिरकर ओरिएंटल कंपनी के एचआर की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment