Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 24 मई को बलियापुर, कलियासोल एवं एग्यारकुंड में सुबह सात बजे सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार क्लस्टर से पोलिंग पार्टियां मतदान से कुछ घंटे पूर्व ही अपने-अपने बूथों पर पहुंच गई. हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, जबकि पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
मतदान के लिए 456 भवन में 740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बलियापुर में 283, कलियासोल में 226 तथा एग्यारकुंड में 231 के अलावा 11 चलंत मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. बलियापुर में 52922 पुरुष, 48603 महिला, कलियासोल में 41094 पुरुष, 38020 महिला व एक थर्ड जेंडर, एग्यारकुंड में 47401 पुरुष, 43234 महिला व एक थर्ड जेंडर को लेकर कुल 2 लाख 71 हजार 276 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीनों प्रखंडों में 141417 पुरुष, 129857 महिला व 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
बलियापुर के मतदान केंद्रों में जारी है मतदान

Sindri : मंगलवार 24 मई की सुबह 7 बजे बलियापुर प्रखंड के विभिन्न बूथों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं का जमावड़ा देखा जा रहा है. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है. मोटरसाइकिल दस्ता क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहा है. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है. सिंदरी डीएसपी के नेतृत्व में बलियापुर मध्य विद्यालय, दूधिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सालपतरा आदि मतदान केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: मतगणना के दूसरे दिन धनबाद प्रखंड के 12 मुखिया और बाघमारा के 26 मुखिया पदों के परिणाम जारी
[wpse_comments_template]