Search

धनबाद:नगर निगम के वेंडिंग जोन में दुकानों की जगह रह गए सिर्फ चबूतरे

उद्घाटन के बाद बसाया गया था 120 दुकानदारों को, बचे हैं मात्र 10

Dhanbad : नगर निगम द्वारा एक करोड़ 88 लाख की लागत से निर्मित वेंडिंग जोन में सिर्फ चबूतरे ही दिख रहे हैं. कोहिनूर मैदान में नगर निगम द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन से दुकानदार नदारद हैं. फुटपाथ दुकानदार सिर्फ 10 ही बच गए हैं. जो बचे हैं वह भी सिर्फ अपनी जमानत राशि बचा रहे हैं. बड़े तामझाम के साथ सांसद पी एन सिंह से इस वेंडिंग जोन का उद्घाटन कराया गया था. उद्घाटन के बाद नो वेंडिंग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर निगम ने 100 से 120 दुकानदारों को बसाया था. उनमें अब सिर्फ दस ही बचे हैं. निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान भी सुस्त पड़ गया है, तो वहीं फुटपाथ दुकानदार भी वेंडिंग जोन से नो वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर गए हैं.

 ग्राहकों की बेरुखी से दुकानदार पलायन को विवश

वेंडिंग जोन के उद्घाटन के तीन महीने बीत गए. मगर ग्राहकों का आना शुरू नहीं हुआ. दुकानदारों को बोहनी तक के लाले पड़े हुए थे. जब ग्राहकों के इंतजार की इंतहा हो गई तो वे पलायन को मजबूर हो गए.

   नो वेंडिंग जोन में दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं

वेंडिंग जोन में ग्राहकों के न जाने का मुख्य कारण नो वेंडिंग जोन में लगने वाली दुकानें हैं. ग्राहकों को जब सड़क किनारे ही सामान मिल जा रहा है तो नो वेंडिंग जोन में जाने की जहमत कोई नहीं उठाना चाहता. वहीं नो वेंडिंग जोन में नगर निगम की कार्रवाई भी काफी दिनों से बंद है. में सड़क के दोनों किनारे दुकानें लगाई जा रही हैं नगर निगम की जुर्माना लगाने की चेतावनी भी हवा हवाई साबित हुई. चेतावनी के दो महीने बाद भी नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाने पर किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया है.

 बनियाहीर की तरह कोहिनूर मैदान भी हो जाएगा उजाड़

लाखों लगा कर झरिया के बनियाहीर में बने वेंडिंग जोन में एक भी फुटपाथ दुकानदार को बसाया नहीं जा सका. शहर के बीचों बीच बने कोहिनूर मैदान वेंडिंग जोन का हाल भी बनियाहीर की तरह हो जाए तो आश्चर्य नहीं.नगर निगम ने नो वेंडिंग जोन में लगने वाली दुकानों पर सख्ती नही दिखाई तो करोडों से निर्मित इस वेंडिंग जोन को उजाड़ते देर न लगेगी.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

नगर प्रबंधक सुमित तिग्गा कुछ दिनों पहले तक मुहर्रम का बहाना बनाते रहे कि वेंडिंग जोन में काफी संख्या में मुस्लिम दुकानदार हैं. कहते हैं कि मुहर्रम के कारण अभी दुकान नहीं लगा रहे हैं तो वहीं अब सावन का राग अलापने लगे हैं. उन्होंने बताया कि सावन के कारण दुकानें नहीं लग रही हैं. सावन के बाद कार्रवाई करते हुए सभी को वेंडिंग जोन में लाया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp