की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/jharkhand-news-ed-raids-continue-for-second-day-at-ias-pooja-singhals-husbands-pulse-hospital/">IAS
पूजा सिंघल के पति के पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी
मो. शमीम का पूरा परिवार दहशत में है
बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वार की गई फायरिंग में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन व्यवसायी मो.शमीम और उनके पूरे परिवार दहशत में है. घटना को लेकर व्यवसाई मोहम्मद शमीम ने बताया कि लगभग 2 घंटे से पल्सर बाइक सवार दो लोग घर के आस-पास घूम रहे थे. फिर घर पर 3 राउंड फायरिंग किया. मो. शामिन ने कहा कि जब तक अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं लेती वो अपनी दुकान बंद रखेंगे. इसे भी पढ़ें - इंदौर">https://lagatar.in/indore-fire-breaks-out-in-three-storey-building-of-swarnbagh-7-killed-8-scorched/">इंदौर: स्वर्णबाग के तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत, 8 झुलसे
प्रिंस खान 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था
मोहम्मद शमीम ने बताया कि प्रिंस खान पिछले 2 महीने से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था. नहीं देने पर धमकी दे रहा है. हम जमीन खरीदे है उसके लिए पैसे मांग रहा है. हम उसे पैसे क्यों और कहां से दे. धमकी की सूचना 2 महीने से हमने एसएसपी और पुलिस को दी थी. 2 दिन पूर्व वीडियो जारी कर फिर से धमकी दिया था. धमकी में अपने को छोटे सरकार और बड़े सरकार बताता है. मो. शमीम ने कहा प्रिंस खान लगातार धमकी दे रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हम और मेरा पूरा परिवार दहशत में है. 2 दिनों से हमलोग खुद घर में कैद कर लिये हैं और अब अप्सरा बाजार में अपनी दुकान को भी नहीं खोलेंगे. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-reached-a-one-year-low-fell-by-2-695-billion-to-597-73-billion/">एकसाल के निचले स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 2.695 अरब डॉलर घटकर 597.73 अरब डॉलर रह गया खजाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment