Dhanbad : धनबाद जिले के सिजुआ स्थित शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कॉलेज के भवन का उद्घाटन बुधवार को होना था. समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो थे. वे समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच भी चुके थे. लेकिन नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व कॉलेज प्रशासन ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की शिक्षा के अग्रदूत स्वर्गीय विनोद बाबू की स्मृति में निर्मित इस भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसे फिलहाल स्थगित करना पड़ा है.
विधानसभा अध्यक्ष ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. नगर निगम चुनाव की घोषणा में हुई देरी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी विसंगतियां थीं, जिनका निराकरण आवश्यक था. उनका समाधान होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment