Search

धनबाद : हीरापुर के यशोदा इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान में आयकर सर्वे

Dhanbad सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित ज्ञान मुखर्जी रोड में बुधवार 23 फरवरी को आयकर विभाग ने यशोदा इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान में सर्वे का कार्य शुरू किया है. बताया जाता है कि यशोदा इंटरप्राइजेज सीमेंट और सरिया का बड़ा कारोबारी है. प्रतिष्ठान में सीमेंट और सरिया का होलसेल तथा खुदरा व्यापार किया जाता है. छापेमारी धनबाद आयकर आयुक्त की अगुवाई में की गई. दोपहर को टीम यशोदा इंटरप्राइजेज के कार्यालय में गई और कागजात खंगालना शुरू किया. जांच टीम ने कहा कि कम्पनी की जीएसटी  की जांच जांच की जा रही है. कहा कि जांच लम्बी चलेगी, अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp