Search

धनबाद : पीडीएस दुकानदारों का कमीशन बढ़ाएं, सरकारी कर्मी का दर्जा दें- रमेश सिंह

Dhanbad : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-despite-the-order-why-no-fir-against-22-engineers-and-contractors-accused-of-embezzlement-of-two-crores/">

(Dhanbad) शाखा ने पीडीएस दुकानदारों का कमीशन बढ़ाने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर 11 जुलाई को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों को नाममात्र का कमीशन मिलता है. इसमें फिलहाल मात्र 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जो अपर्याप्त है. उन्होंने दुकानदारों को सरकारी कर्मियों के समकक्ष दर्जा देते हुए जीवनयापन के लिए पर्याप्त कमीशन या प्रोत्साहन भत्ता (मानदेय) देने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंदों तक सरकारी राशन पहुंचाया गया, इसके बावजूद झारखंड के पीडीएस दुकानदारों को न तो कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया, कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा ही दिया गया. जबकि‍ राजस्थान सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 50 लाख, गुजरात सरकार ने 25 लाख और पश्चिम बंगाल सरकार ने 2 लाख रुपए देने का आदेश दिया है. उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि‍ सरकार ने मांगों पर जल्‍द विचार नहीं किया, तो 18 जुलाई को राजधानी रांची में धरना दिया जाएगा. इसके बाद 2 अगस्त को पूरे देश से करीब 25 लाख डीलर दिल्‍ली के रामलीला मैदान पहुंचेंगे और संसद भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे.

एसोसिएशन की ये हैं मुख्‍य मांगें

1. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीडीएस दुकानदारों की आर्थिक सुरक्षा के लिए मासिक आय की स्वीकृति मिले. 2. विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्लूएफपी) की रिपोर्ट के आधार पर कमीशन बढ़ाएं और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत प्रति क्विंटल खाद्यान पर 440 रु. कमीशन दें. 3. 50 हजार रुपए मासिक तक की निश्चित आय तथा चावल, गेंहू, चीनी जैसे खाद्य पदार्थों में एक किलो प्रति क्विंटल की हैंडलिंग लॉस देने पर बनी सहमति के आधार पर अविलम्ब लागू करें. 4 जूट के बोरे में अनाज की आपूर्ति शुरू कराने सहि‍त अन्‍य मांगें शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-molestation-and-assault-with-a-woman-in-singra-basti-of-baghmara/">धनबाद:

बाघमारा के सिंगड़ा बस्ती में महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp