लोकल की अपेक्षा ज्यादा महंगी होती हैं मूर्तियां
[caption id="attachment_452112" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="263" /> राजा मुख़र्जी, मूर्ति विक्रेता बैंकमोड़[/caption] कारोबारी राजा मुख़र्जी बताते हैं कि गंगा मिट्टी की मूर्ति को ग्राहक अधिक पसंद कर रहे हैं. लोकल की अपेक्षा की ये मूर्तियां कई गुना महंगी होती हैं. लोकल मूर्तियां सस्ती तथा कोलकाता की मूर्तियां महंगी होती हैं. डिमांड के अनुसार कोलकाता की मूर्तियों की खरीदारी करते हैं. महंगी होने के बावजूद मूर्तियां हाथों हाथ बिक भी जाती हैं.
धनबाद में होती है फिनिशिंग
[caption id="attachment_452109" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> बाज़ारो में सजे गंगा की मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश[/caption] स्थानीय मूर्तिकार बताते है कि धनबाद में लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियां नहीं के बराबर बनती हैं. यहां के कारखानों में अर्धनिर्मित मूर्तियां पश्चिम बंगाल ( कोलकाता ) से मंगाई जाती हैं. लोकल कारीगरों द्वारा मूर्तियों की रंगाई पुताई के साथ ओरिजनल कपड़े तथा मुकुट व साज सज्जा के साथ छोटे दुकानदारों को बेच दिया जाता है.
मिट्टी की महंगाई व ट्रांसपोर्टिंग के कारण बढ़े दाम
जितेंद्र पंडित बताते है कि गंगा मिट्टी की कीमत बढ़ने के कारण कोलकाता से ही अर्धनिर्मित मूर्तियां महंगी मिलती हैं. इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग, कपड़े, मुकुट के साथ श्रृंगार तथा लोकल कारीगरों का खर्च जोड़ने पर मूर्तियाँ काफी महंगी हो जाती हैं. वह बताते हैं कि मनईटांड़ कुम्हार पाड़ा में प्रतिवर्ष कोलकाता से एक लाख से अधिक लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां मंगाई जाती हैं. अर्धनिर्मित मूर्तियों को लगभग 20 से 25 लोकल मूर्तिकार 90 दिनों के भीतर रंग रोगन व श्रृंगार कर बाज़ारों में बेचते हैं.क्या कहते हैं ग्राहक
ग्राहकों का कहना है कि लोकल मूर्तियों की अपेक्षा कोलकाता में बनी मूर्तियों की खूबसूरती देखते ही बनती है. हालांकि कोलकाता की मूर्तियां अपेक्षाकृत काफी महंगी होती हैं. परंतु खूबसूरती के कारण महंगाई को अनदेखा किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-dhanteras-broom-with-gold-and-silver-also-dominates/">धनबाद: धनतेरस पर सोने-चांदी के साथ झाड़ू का भी बोलबाला [wpse_comments_template]

Leave a Comment