Search

धनबाद : पोषण सखियों की विधानसभा गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 23 फरवरी से

Dhanbad : झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ 20 फरवरी को धनबाद जिला की बैठक गोल्फ ग्राउंड में प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान एवं रजनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 23 फरवरी को विधानसभा गेट पर भूख हड़ताल की रणनीति की पर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने कहा सरकार हम लोगों की अनदेखी कर रही है. इसलिए मजबूर होकर भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि 2016 में नियोजन के बाद आज तक घर-घर जाकर सरकार द्वारा दिये गए कार्य को करती आ रही है. कोरोना महामारी के बीच भी घर-घर जाकर काम कराया गया. परंतु मानदेय 12 महीने से बकाया है, जिससे पोषण सखी आर्थिक तंगी से जूझना रही हैं. पोषण सखियों की मांगों में 12 माह का बकाया मानदेय भुगतान, सेविका सह पोषण परमर्शी पोषण की सेवा शर्त नियमावली अविलम्ब तैयार करने. श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मजदूरी 13,184 रूपये का मानदेय, आंगनबाड़ी सेविका के समान बीमा एवं अवकाश की सुविधा, कुपोषित बच्चों को प्रखंड तथा जिला मुख्यालय इलाज हेतु ले जाने के लिए 108 वाहन आदि सामिल हैं. बैठक में सरस्वती मंडल ,शांति देवी ,बैजानती देवी ,दुलारी देवी ,कविता देवी, पुष्पा कुमारी, मीना कुमारी, गायत्री कुमारी, वर्षा केसरी, अनिता कुमारी, तबस्सुम खातून, कहकश नाज, रजिया खातून, प्रतिभा देवी, वहीदा खातून आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: निरसा">https://lagatar.in/nirsa-couple-injured-in-road-accident/">निरसा

: सड़क दुर्घटना में दंपति घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp