Search

धनबाद : झमाडा के गेट पर आश्रितों का अनिश्चितकालीन धरना

Dhanbad : वर्षों से लंबित अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग अविलंब पूरी कराने के लिए मंगलवार 22 फरवरी को झमाडा कार्यालय के मुख्य द्वार पर मृत कर्मियों के आश्रितों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. धरना दे रहे लोगों ने यह चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने मीडिया को बताया कि यह लड़ाई 10 साल से चली आ रही है. लेकिन झमाडा प्रबंधन और सरकार कुछ नहीं सुन रही है. पिछली बार धरना और भूख हड़ताल के बाद प्रबंधन ने 1 महीने में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन महीनों बाद भी मांग पूरी नहीं हुई. अनुकंपा पर नौकरी पाने की आस में लोग कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए हैं. धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती. धरना पर बैठे मोहम्मद अजहरुद्दीन का कहना है कि झमाडा में कार्य के दौरान 200 से अधिक कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. उनकी जगह किसी को अनुंकपा पर नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द बहाल करें, क्योंकि विभाग में 2012 के बाद से मृत कर्मचारियों के आश्रितों का नियोजन बंद है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-attack-of-anti-social-elements-on-the-workers-of-hurl-under-construction/">सिंदरी

: निर्माणाधीन हर्ल के मजदूरों पर असामाजिक तत्वों का हमला [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/sindri-attack-of-anti-social-elements-on-the-workers-of-hurl-under-construction/">

       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp