Search

धनबाद: पूरे जिले में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, शान से लहराया तिरंगा

विकास की यात्रा में पीछे रह गए लोगों के लिए बन रही योजनाएं : उपायुक्त

Dhanbad: जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार 15 अगस्त को आजादी की 77 वीं वर्षगांठ धूम धाम से मनाई गई. मुख्य समारोह शहर के रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में हुआ. आयुक्त वरुण रंजन ने तिरंगा फहराया. इससे पूर्व उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने परेड का निरीक्षण किया. स्कूली छात्रों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन अति विशिष्ट है क्योंकि विभिन्न प्रखंडों के सभी पंचायत में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. नागरिकों में एकता, देशभक्ति की भावना बढ़ाने एवं स्वतंत्रता संग्राम को याद करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. मुख्य समारोह में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद आदि मौजूद थे.

 धनबाद के विकास के लिए प्रशासन कृत संकल्प

उपायुक्त ने कहा कि विकास की यात्रा में अपेक्षाकृत पीछे रह गए लोगों को केंद्र में रखकर योजनाओं की प्लानिंग एवं कार्यान्वन किया जा रहा है. बेलगड़िया में 6352 आवास का निर्माण हो चुका है, इसमें 2687 परिवारों को बसाया भी जा चुका है. अग्नि एवं भू धंसान प्रभावित 5035 परिवारों का आवंटन आदेश दिया जा चुका है. बीसीसीएल से 950 एकड़ भूमि के लिए एनओसी मिल गया है तथा 11920 आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है. झरिया विहार बेलगड़िया में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए विद्यालय, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय, अप्रोच रोड, मार्केट कंपलेक्स, पाइपलाइन, विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पंप हाउस, बोरवेल का विकास प्रगति पर है. जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है.

 जिले के इन कार्यों की दी जानकारी

उपायुक्त ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की राशि से निरसा प्रखंड के सोनबाद ग्राम पंचायत अंतर्गत पुसई नदी पर लगभग 3.36 करोड रुपये की लागत से पुल का निर्माण, निरसा एवं गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क एवं पुल की चार योजनाओं के निर्माण के लिए 1.69 करोड़ की स्वीकृति डीएमएफटी के तहत प्रदान की गई है. निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. जिला अनाबद्ध निधि अंतर्गत सबलपुर सहयोगी नगर में एक करोड़ रुपए की लागत से सरकारी वृद्धा आश्रम का निर्माण किया जा रहा है. सीएसआर के तहत धनबाद के विभिन्न प्रखंडों के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत इलाज के लिए 134 मरीजों को लगभग 3.98 करोड रुपये का भुगतान किया गया है. खाद्य सुरक्षा का लाभ सभी जरूरतमंदों को हर माह दिया जा रहा है.

50 पीटीजी परिवारों को डाकिया योजना का लाभ

पीटीजी डाकिया योजना के तहत तोपचांची प्रखंड के 50 पीटीजी परिवारों के 217 सदस्यों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा घर-घर खाद्यान्न पहुंचाया जाता है. पीएम मुद्रा योजना में 51753 लाभुकों को 318.63 करोड़ का ऋण दिया गया है. पीएमईजीपी के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 28 व्यक्तियों को 4.25 करोड़ का ऋण दिया गया है, जबकि विभिन्न पेंशन योजना के तहत 1,93,486 लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. 241 लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में 5149 लाभुक लाभान्वित हुए हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 97 लाभुकों के बीच 29 लाख से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा अन्य विभागों की जानकारी दी गई.

इन्हें किया गया सम्मानित

समारोह में उपायुक्त ने शहीद उमाशंकर साव की धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती देवी को सम्मानित किया. समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसफ, आरपीएसएफ, जैप 3, जिला सशस्त्र पुलिस बल (पुरुष एवं महिला), गृहरक्षक वाहिनी, एनसीसी (बॉयज एवं गर्ल्स), भारतीय स्काउट एंड गाइड (बॉयज एवं गर्ल्स) के प्लाटून ने हिस्सा लिया. उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शाम को टाउन हाल में सांकृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां कलाकारों ने नृत्य, संगीत और नाटक के जरिये लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाया.

   इन स्थानों पर फहराया गया तिरंगा

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कोयला भवन और सिजुआ स्टेडियम में तिरंगा फहराया. डीआरएम ने अपने कार्यालय परिसर, आईआईटी आईएसएम में जेजे पटनायक, नगर निगम में नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार, डीटीओ ऑफिस में डीटीओ राजेश सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में भीखराम भगत रेड क्रॉस सोसाइटी, समाहरणालय, एसएसपी ऑफिस, पुलिस लाइन सहित सभी सरकारी व निजी स्कूल, राजनीतिक और सामाजिक संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. देश भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp