Search

धनबाद : निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पासवान ने किया नामांकन

Dhanbad : धनबाद लोकसभा सीट से मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पासवान ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रेम प्रकाश ने अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि धनबाद का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. जिले वासियों के लिए भयमुक्त वातावरण बहाल करेंगे.

तीन लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 3 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए 3 व्यक्तियों ने 25 - 25 हजार रुपए भुगतान कर नामांकन पत्र खरीदा. नामांकन पत्रों की बिक्री कार्यालय अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट में की जा रही है. बिक्री काउंटर पर जिला पंचायती राज विभाग के प्रधान सहायक रमेश कुमार तिवारी, शंभु महतो, नंदलाल चौहान मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp