Search

धनबाद: जीवटता, कर्मठता वसजगता की बदौलत भारत बनेगा महाशक्ति : डॉ प्रमोद पाठक

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आज़ादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत तीन सितंबर शनिवार को आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में "भारत @2047: विश्व महाशक्ति की रणनीति एवं संभावना" विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार इतिहास विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. मुख्य वक्ता आईआईटी आईएसएम धनबाद के सेवानिवृत्त प्रो डॉ प्रमोद पाठक ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के अंदर की जीवटता, कर्मठता, सहजता एवं सजगता के माध्यम से भारत वैश्विक महाशक्ति बन सकता है. भारत तमाम उतार-चढ़ाव के बीच महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है और विशेषज्ञों का मानना है कि वह इस लक्ष्य को 2047 तक हासिल कर सकता है.

    भारत विश्व की सर्वाधिक युवा शक्ति वाला देश 

प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि भारत विश्व की सर्वाधिक युवा शक्ति वाला ऐसा देश है, जो विकास को तेजी से आगे ले जाने में सक्षम है. सटीक एवं कारगर कूटनीति के परिणामस्वरूप भारत निश्चित रूप से महाशक्ति बनेगा. सेमिनार को अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्रो त्रिपुरारी कुमार, इतिहास के सहायक प्राध्यापक प्रो अविनाश कुमार, राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ अवनीश मौर्या ने संबोधित किया. संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ कुहेली बनर्जी व धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ अजित कुमार बर्णवाल ने किया. सेमिनार में डॉ रत्ना कुमार, डॉ अमित प्रसाद, डॉ प्रकाश प्रसाद, प्रो सुमिरन कुमार रजक, प्रो सत्य नारायण गोराई, प्रो रागिनी शर्मा, प्रो इक़बाल अंसारी, प्रो राकेश ठाकुर, प्रो पूजा कुमारी, प्रो स्नेहलता होरो, प्रधान सहायक मो शारिक, प्रदीप कुमार महतो, सुजीत मंडल, एतवा टोप्पो, रतन टोप्पो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-took-action-against-those-selling-bricks-and-sand-on-the-road/">धनबाद:

सड़क पर ईंट-बालू बेचनेवालों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp