भारत विश्व की सर्वाधिक युवा शक्ति वाला देश
प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि भारत विश्व की सर्वाधिक युवा शक्ति वाला ऐसा देश है, जो विकास को तेजी से आगे ले जाने में सक्षम है. सटीक एवं कारगर कूटनीति के परिणामस्वरूप भारत निश्चित रूप से महाशक्ति बनेगा. सेमिनार को अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्रो त्रिपुरारी कुमार, इतिहास के सहायक प्राध्यापक प्रो अविनाश कुमार, राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ अवनीश मौर्या ने संबोधित किया. संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ कुहेली बनर्जी व धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ अजित कुमार बर्णवाल ने किया. सेमिनार में डॉ रत्ना कुमार, डॉ अमित प्रसाद, डॉ प्रकाश प्रसाद, प्रो सुमिरन कुमार रजक, प्रो सत्य नारायण गोराई, प्रो रागिनी शर्मा, प्रो इक़बाल अंसारी, प्रो राकेश ठाकुर, प्रो पूजा कुमारी, प्रो स्नेहलता होरो, प्रधान सहायक मो शारिक, प्रदीप कुमार महतो, सुजीत मंडल, एतवा टोप्पो, रतन टोप्पो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-took-action-against-those-selling-bricks-and-sand-on-the-road/">धनबाद:सड़क पर ईंट-बालू बेचनेवालों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment