Search

धनबाद: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म करायेगा केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा

Dhanbad : इंडियन रेलवे कैटर‍रिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ( रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का उपक्रम ) वित्तीय वर्ष 2022-23 में केदारनाथ और बद्रीधाम यात्रा करायेगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह पहल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की ओर से की गई है. यात्रा 20 मई से शुरू होगी. केदारनाथ और बद्रीधाम यात्रा के लिए छह रात और सात दिन का समय तय किया गया है. यात्रियों को केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार एवं ऋषिकेश के दर्शन कराए जाएंगे. यात्रा 20 मई को कोलकाता एयरपोर्ट से शुरू होगी. बुधवार 6 अप्रैल को यहां पत्रकारों से बातचीत में उप महाप्रबंधक पर्यटन आईआरसीटीसी कोलकाता निखिल प्रसाद ने बताया कि कोलकाता से हवाई जहाज से पर्यटकों को ले जाया जाएगा. इसके पहले कोलकाता से उड़ान भरने के लिए उपयुक्त परिवहन सुविधा दी जाएगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उचित एवं किफायती दर के आधार पर प्रति व्यक्ति 40,070 रुपये शुल्क चुकाने पर या6 की सुविधा देगा. कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता को कम करने के लिए रेलवे इस तरह की तीर्थयात्रा कराने का प्रयास कर रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/no-more-waiting-in-line-for-tickets-at-dhanbad-station-vending-machine-installed/">धनबाद

स्टेशन पर अब टिकट के लिए नहीं लगना होगा लाइन में, लग गई वेंडिंग मशीन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp