फहीम खान के बेटे पर फायरिंग करने का आरोप
वासेपुर की गुड़िया खान ने बताया कि वह पति के साथ अपनी कार संख्या JH 10 AY 8333 पर थी. भूली ई ब्लॉक से मामा को छोड़ कर पति अमित और भाई के साथ वासेपुर की ओर आ रही थी. तभी बंगाल की नंबर वाली अपाची बाइक पर सवार दो युवक अचानक आए और गोली चलाने लगे. बताया गया कि गाड़ी का ऐसी खराब हो गया था, जिसे पति अमित बना रहा था. तभी फायरिंग होने लगी.गुड़िया ने कहा-संपत्ति हड़पने की नीयत से हुआ हमला
[caption id="attachment_365397" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="160" /> गुड़िया खान पति के साथ[/caption] अमित गाड़ी में बैठा और कार को भगाते हुए भूली थाना चले गए. तब तक अपराधी चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गया. गुड़िया खान ने लिखित शिकायत में संपत्ति हड़पने और जान मारने की नीयत से फहीम खान का बेटे इकबाल खान, शहजादा खान और सोनू पर हमला करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया तीन खोखा
सूचना मिलने पर डीएसपी अरबिंद कुमार सिन्हा, बैंक मोड़ प्रभारी प्रमोद सिंह व भूली ओपी प्रभारी नंदू पॉल घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने वहां से तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बैंक मोड थाना इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-inflation-hit-the-kanwariyas-baba-darbar-going-by-train-not-by-bus/">धनबाद: कांवरियों पर महंगाई की मार, बस से नहीं रेल से जा रहे बाबा दरबार [wpse_comments_template]

Leave a Comment