समाज की सुरक्षा में छात्रों का अहम योगदान : एसएसपी
शुक्रवार 25 फरवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच आयोजित ‘’पुलिस की पाठशाला’’ में वरीय अधिकारियों ने विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की छवि को अलग करना है. पुलिस जनता से जुड़ कर समन्वय स्थापित कर अच्छा काम कर सकती है. कहा कि पुलिस की छवि के साथ ही छात्र - छात्राओं को कानून और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है. कहा कि यह अभियान अभी आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित बनाने में छात्र-छात्राओं का अहम योगदान होता है. लिहाजा उन्हें अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहना होगा. पुलिस के सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों से छात्र- छात्राओं को जोड़ दिया जाए तो इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. छात्र-छात्राओं को जिस तरह की शिक्षा दी जाएगी, उनका भविष्य निर्माण भी उसी प्रकार होगा. छात्र - छात्राओं को सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि कभी भी किसी की समस्या पर वे सीधे पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं.लक्ष्य खुद तय करना होगा : मनोज स्वर्गियारी
सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य खुद ही तय करना होगा. संकल्प लेना होगा, तभी कुछ सकते हैं. कहा कि आपके अच्छे विचार से ही अच्छे समाज की स्थापना होगी. कहा कि छात्र अवस्था जीवन का अहम काल होता है. लिहाजा इस उम्र में भटकाव से बचने के लिए उन्हें कानून और नियमों की जानकारी होना जरूरी है. उन्होंने निजी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्राओं से देश और समाज के लिए कुछ बेहतर करने की अपील की.सुरक्षा के लिए पुलिस कृतसंकल्प : अमर कुमार
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अमर कुमार पांडे ने कहा कि छात्र- छात्राओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए धनबाद पुलिस संकल्पित है. कहा कि अभियान का उद्देश्य छात्र- छात्राओं के लिए समाज में सुरक्षित वातावरण तैयार करना भी है. उन्होंने घरेलू हिंसा से बचाव के कई टिप्स छात्र छात्राओं को दिए. डायन प्रथा को समाज की कुरीति बताते हुए इसे दूर करने की बात कही. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक रूल का पालन करने को कहा. किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस से मदद के लिए डायल 100 करने की बात कहीइंटरनेट पर दिये गए लालच से रहें दूर : लकड़ा
साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित सौरभ लकड़ा ने सुझाव देते हुए कहा कि इंटरनेट व मोबाइल द्वारा दिए गए लालच में न आएं और कोई भी अनजान वेबसाइट व अन्य लिंक पर क्लिक न करें. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने सोशल मीडिया और बैंक अकाउंट एप को सुरक्षित रखें और पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें. बताया कि जामताड़ा में निकट ही साइबर अपराधी हैं, जिन्होंने बड़े बड़े साइबर अपराध किए हैं. कहा की इंटरनेट का इस्तेमाल करे, लेकिन सुरक्षित रूप से.ट्रैफिक नियमों का करें पालन : राजेश्वर प्रसाद
पुलिस इंस्पेक्टर यातायात राजेश्वर प्रसाद वर्मा ने छात्राओं को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी देते हुए सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी को सुरक्षित पार्क करने, ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी जरुरी कागजात साथ रखने को कहा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-light-rain-with-thunderstorms-even-on-26-february/">धनबाद: गरज के साथ हल्की बारिश 26 फरवरी को भी [wpse_comments_template]

Leave a Comment