Search

धनबाद: "कैरियर आफ्टर क्लास 12" के तहत छात्रों को दी गई विकल्पों की जानकारी

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) मारवाड़ी युवा मंच ने 19 जून रविवार को सरायढेला ब्रांच कैरियर लांचर के सहयोग से ब्लैक रॉक होटल, बैंक मोड़ धनबाद में "कैरियर आफ्टर क्लास 12" का आयोजन किया. इस मौके पर रांची से कैरियर लांचर तथा धनबाद और जमशेदपुर के व्यवस्थापक संतोष कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में ग्यारहवीं, बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और बारहवीं की परीक्षा में भाग ले चुके छात्रों को उनके कैरियर के कई विकल्पों की जानकारी दी. विशेषकर CUET, IPM और CLAT की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में धनबाद, झरिया, केंदुआ, करकेन्ड, कतरास, सिंदरी, गोविंदपुर, निरसा के कुल 282 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने कैरियर संबंधी प्रश्नों का उत्तर भी दिया.   [caption id="attachment_335696" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/career-student-300x160.jpeg"

alt="" width="300" height="160" /> कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएं[/caption] मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, विशिष्ट अतिथि शिक्षा के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा, द इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के धनबाद चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष श्याम साह के अलावा सरायढेला शाखा की अध्यक्ष प्रियंका चौधरी, सचिव फुल्की अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण केजरीवाल, संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, मैथमेटिक्स जोन के संचालक कुणाल कुमार, जोनी शर्मा, संदीप कुमार, सौरव कुमार, माधुरी मोदक, रात्रि पॉल, अभिजीत सिन्हा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/thieves-stole-property-worth-thousands-from-three-shops-by-breaking-into-dhanbads-bakerdam">धनबाद

के बेकरबांध में सेंध लगाकर तीन दुकानों से हजारों की संपत्ति ले उड़े चोर [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp