Dhanbad : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में बाघमारा कॉलेज शासी निकाय के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में कॉलेज में कर्मियों की कमी, पठन-पाठन की गुणवत्ता और बुनियादी सुविधाओं में सुधार समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. कॉलेज के प्राचार्य ने सांसद के समक्ष अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति, आधारभूत संरचना का विकास और संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर सांसद ने कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का आश्वासन दिया. इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसमें कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, अनुदान राशि के सही वितरण, डीएमएफटी फंड से 8 नए कमरे निर्माण का निर्णय शामिल है. साथ ही बीसीसीएल द्वारा कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण की बात कही गई. उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. कहा कि यह हमला देश के लिए बड़ा झटका है और इससे पूरा देश मर्माहत है. केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाकर आतंकियों और उनके मददगारों को कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी आतंकवाद को समर्थन न दे सके. साथ ही उन्होंने देश में घुसपैठ पर भी पूरी तरह से रोक लगाने पर भी बल दिया. यह भी पढ़ें : टाटा">https://lagatar.in/saryu-rai-demands-to-take-a-concrete-decision-on-tata-lease-renewal-before-31-december/">टाटा
लीज नवीकरण पर सरयू राय की मांग, 31 दिसंबर से पहले ले ठोस निर्णय

धनबाद : बाघमारा कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत- सांसद चंद्रप्रकाश
