Jharia : झरिया के बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के भुतगढ़िया में शनिवार की रात सड़क पार कर रहे सरगुजा बस्ती निवासी तनु महतो (40 वर्ष) को एक बाइक ने टक्कर मार दी थी. घायल को स्थानीय लोगों ने एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तनु महतो दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने शव को भुतगढ़िया पेट्रोल पंप के समीप जामाडोबा-पुटकी मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दी. इस मार्ग पर करीब तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोग मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची बोरागढ़ और जोरापोखर थाना की पुलिस ने ग्रामीणों का काफी समझा. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि मृतक की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं.उनका लालन-पालन कैसे हो पाएगा. जब तक परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. सड़क जाम करने वालों में तनु महतो की पत्नी पार्वती देवी व पिता संतोष कुमार प्रसाद भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : राहुल गांधी ने दातु के देहाती होटल में ली चाय की चुस्की