Dhanbad : सांस्कृतिक संस्था इमैजिनेशन बिहार व द क्ले थिएटर धनबाद (Dhanbad) की अभिनव प्रशिक्षण कार्यशाला 5 मई को शुरू होगी. स्थानीय संस्था अनुभूति व कला निकेतन के सहयोग से यह कार्यशाला 25 मई तक चलेगी. यह जानकारी द क्ले थिएटर के सचिव रवि शर्मा व इमैजिनेशन बिहार के सचिव कुंदन कुमार ने 29 अप्रैल को प्रेसवार्ता में दी. कहा कि धनबाद में इस तरह की वर्कशॉप पहली बार हो रही है, जिसमें कलाकारों को हर विधा का प्रशिक्षण दिया जाएगा.इसका उद्देश्य कलाकारों को सही मार्गदर्शन देना है.
कार्यशाला में युवाओं को सिखाई जाएंगी कला की बारीकियां
कार्यशाला में प्रतिभागियों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, एक्सरसाइज, थिएटर, गेम्स, कविता पाठ व अभिनय की बारीकियां सिखाई जाएंगी. कार्यशाला के समापन पर रामधारी सिंह दिनकर लिखित रश्मिरथी नाटक का मंचन किया जाएगा. प्रेसवार्ता में समाज सेवी वैभव सिन्हा, सरसी चंद्रा समेत कई कलाकार मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बरवाअड्डा में घर के बाहर धू धू कर जली खड़ी स्कॉर्पियो