धनबाद में 20 लाख लोगों को खिलाई जाएगी दवा
टीम का नेतृत्व डॉक्टर राजेश एम राव कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मलेरिया रोधी अभियान के तहत फरवरी में धनबाद में दवा खिलाई जाएगी. केंद्रीय टीम को सबसे ज्यादा मच्छर झरिया इलाके में मिले हैं. टीम के सदस्यों की मानें तो यहां डेंगू, चिकनगुनिया के साथ ही मलेरिया और फाइलेरिया फैलाने वाले मच्छर काफी संख्या में हैं. इन इलाकों में कई जगहों पर काफी गंदगी भी देखी गई है.मच्छरों के उत्पन्न होने का बड़ा स्रोत
वार्ड नंबर 37 में कई जगहों पर मच्छर के सैंपल लिये गये. दूसरे वार्ड में भी बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की भारी तादाद मिली. टीम का कहना है कि फरवरी में धनबाद में 20 लाख से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी. सभी प्रखंडों में माइक्रो प्लान बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. टीम के सदस्यों ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने से ऐसे मच्छरों से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में वैसी जगहों पर फाइलेरिया के मरीज ज्यादा पाए गए हैं, जहां दवा का सेवन नहीं किया गया है. अब अभियान के तहत ऐसे जगहों पर लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-57-thousand-looted-from-the-customer-service-center-operator-of-the-bank/">निरसा: बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 57 हजार की लूट [wpse_comments_template]
Leave a Comment