Dhanbad : धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार को गोविंदपुर थाना के दारोगा विक्रम कुमार को 15 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. दारोगा के खिलाफ भूली निवासी रोशन लाल अग्रवाल ने एसीबी एसपी से शिकायत की थी. शिकायत में उसने बताया था कि वह नीलामी की गाडि़यों की खरीद-फरोख्त का काम करता है. इसी दौरान गोविंदपुर थाना के दारोगा विक्रम कुमार ने एक मामले (कांड संख्या 410/2022) में उसे नोटिस देकर बुलाया था. थाना जाने पर दारोगा ने उससे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. तब उसने मामले की शिकायत एसीबी से की. एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और दारोगा विक्रम कुमार को पैसे देने के लिए बैंकमोड़ बुलवाया. बैंकमाेड़ में रोशनलाल अग्रवाल घूस के पैसे लेकर बताए स्थान पर दारोगा को देने पहुंचे. तभी टीम ने छापामारी कर रुपए लेते दारोगा को दबोच लिया. दारोगा विक्रम कुमार देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसीबी की टीम उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cpiml-will-stake-claim-on-koderma-lok-sabha-seat-dipankar/">गिरिडीह
: कोडरमा लोकसभा सीट पर दावेदारी करेगी भाकपा माले- दीपांकर [wpse_comments_template]

धनबाद : 15 हजार रुपए घूस लेते गोविंदपुर थाने का दारोगा गिरफ्तार
